Hello Readers, We are Sharing you Interview Experience of SBI Clerk 2014 in Shimla. Hope the post prove to be fruitful for you all. All The Best !!.
Date - 8/12/2014
Document Verification : मेरा इंटरव्यू शिमला में हुआ 8/12/14 दोपहर बाद पैनल नंबर -1,12 बजे बुलाया गया था । मै अपने सब डाक्यूमेंट्स रेडी कर के 12 बजे पहुँच गया था, जिसमे मार्कशीट्स 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, एम बी ए और 2 करैक्टर सर्टिफिकेट। फॉर्म पूरा फिल् करके उसके 4 फोटोकॉपीएस रृदय की हुई थी। मेरी टर्न सबसे पहले आई। हम 18 लोग थे कुल जिसमे 16 बॉयज एंड 2 गर्ल्स थी। मैंने इंटरव्यू लैंग्वेज हिंन्दी चुनी थी।
मैंने हल्का नॉक किया और अंदर आने की परमिशन ली। अंदर लेफ्ट में 1 मैडम और बाकि चार सर थे।
मैं - नमस्कार मैडम, नमस्कार सर हाथ जोड़ के किया।
साक्षात्कार 1 - बैठो
मैं - थैंकयू सर
साक्षात्कार 1 - सो यू हैव् 8 इयर एक्सपीएर्न्स।
मैं - आई हैव एक्सपीएर्न्स बूत नॉट योग 8 इयर ,थोडा गैप है
साक्षात्कार1 - किउ
मैं - भाई की डेथ हो गयी तो मुझे दुकान सँभालने आना पड़ा।
साक्षात्कार1- ओके तुम्हारे पेरेंट्स नहीं है।
मै - हांजी
साक्षात्कार1 - तो आजकल आप नौकरी कर रहे हो।
मै - हांजी सर।कॉलेज में ऑफिस एडमिन की जॉब है।
साक्षात्कार1- क्या काम होता है और तुम वह संतुष्ट हो।
मै - काम बताया और संतुष्ट हूँ सर बूत ग्रोथ नहीं है सर।ग्रोथ के लिए बैंक में आना चाहता हु और बैंकिंग में बड़ी ग्रोथ है और अगर में SBI में आता हु तो इट्स लाइक चेरी ऑन अ केक।
एंड नाउ थे आल स्माइल एंड ई1 आस्कड मैं सो यू वांट चेरी विथ केक।
मै-हाँ कहते हुए सर हिला दिया।
अब साक्षात्कार2 जो एक सरदार थे उन्होंने क्वेश्चन पूछना सुरु किये । क्यूंकि में एम बी ए था मार्केटिंग और एच आर में तो उन्होंने मुझ से HR के 3 प्रश्न पूछे मुझे कोई बी यद् नहीं थे तो मैंने हाथ जोड़ कर माफ़ी मांगी। फिर उन्होंने अर्केटिंग के क्वेश्चन पूछे
साक्षात्कार 2 - ब्रांड क्या होता है।
मैंने बता दिया।
साक्षात्कार 2 - पेर्सोनलन सेल्लिंग बताओ।
वो भी बताया मैंने
अब साक्षात्कार 3 - आप की जॉब तो मार्केटिंग की रही है तो 10 से 5 बैंक में काम कर पाओगे।
मै - यस सर किउंकि लास्ट इयर से में कॉलेज में काम कर रहा हु और वह बैठ के काम करने वाली नौकरी है।
साक्षात्कार 3 - एच आर एम क्या है
मै - ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
साक्षात्कार 4 लेडी-क्रॉस सेल्लिंग क्या है।
मैंने बता दिया कि एक्सीस्टिंग कस्टमर को कोई और प्रोडक्ट देना जैसे सेविंग अकाउंट वाले को को क्रेफ़ित कार्ड लोन या इंसुरैंस ।
अब अंतिम प्रश्न
साक्षात्कार 5-तुम मंडी (एच. पी) से हो, वहाँ कौन सा बाँध है
मै - सर, पंडोह डैम
साक्षात्कार 5-व व्हिच रिवर
मै-व्यास नदी
साक्षात्कार 5- अ मेजर इवेंट इस गोइंग व इन इंडिया इन टू स्टेट
मै-इलेक्शन इन झारखण्ड एंड जम्मू कश्मीर।
साक्षात्कार 1 थैंकयू आल द बेस्ट
मै-हाथ जोड़ कर धन्यवाद किया मैंने और में बहार चला आया।
All the best!!
0 comments:
Post a Comment