Home » , » Current Affair In Hindi

Current Affair In Hindi

1.  न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी ने पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली : न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी ने पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में 2 जनवरी 2015 को शपथ ग्रहण किया.

2. एके मित्तल को रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया :
एके मित्तल को रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष एवं भारत सरकार का पदेन प्रधान सचिव नियुक्त किया गया.

3. पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो लगातार दूसरे वर्ष यूरोप के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी चयनित :
पुर्तगाल के फ़ुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लगातार दूसरे वर्ष यूरोप का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी चुना गया.

4. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष वीआर गोवारिकर का निधन :
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष वीआर गोवारिकर (वसंत आर गोवारिकर) का 2 जनवरी 2015 को पुणे में निधन हो गया.

5. डोगरी, हिंदी और उर्दू भाषा के साहित्यकार श्यामदत्त पराग का निधन :
डोगरी, हिंदी और उर्दू भाषा के कवि, लेखक एवं प्रसारणकर्ता श्याम दत्त पराग का 2 जनवरी 2015 को निधन हो गया.

6. केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्रालय ने ‘बॉक्सिंग इंडिया’ के नाम को मंजूरी दी :
केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्रालय ने 2 जनवरी 2015 को ‘बॉक्सिंग इंडिया’ (बीआइ) के नाम को अपनी मंजूरी प्रदान की.

7. वैज्ञानिकों ने कैंसर कोशिकाओं की जैविक घड़ी को नियंत्रित करने वाली अणु ‘6-थायोडजी’ की खोज की :
वैज्ञानिकों ने कैंसर कोशिकाओं की जैविक घड़ी को नियंत्रित करने वाली अणु ‘6-थायोडजी’ (6-thiodG) की खोज की घोषणा की.

8. आईएएस अधिकारी एम सत्यवती नागर विमानन महानिदेशालय की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त :
भारत सरकार ने एम. सत्यवती को नागर विमानन महानिदेशालय का महानिदेशक नियुक्त किया.

9. के. राधाकृष्णन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए :
के. राधाकृष्णन (कोप्पिल्लिल राधाकृष्णन) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए.

10. उत्तर प्रदेश के चन्दयान गाँव में उत्तर हड़प्पा काल के घर की खोज की गई :
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने उत्तर हड़प्पा काल (1900-1800 ईसा पूर्व) से संबंधित एक घर की खोज की.

11. केंद्र सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एकीकृत मोबाइल एप हिम्मत का शुभारंभ किया :
1 जनवरी 2015 को केंद्र सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एकीकृत मोबाइल एप हिम्मत का शुभारंभ किया. एप्प का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में किया.

12. महाराष्ट्र सरकार ने ऑनलाइन आरटीआई आवेदन भरने की सुविधा शुरु की :
1 जनवरी 2015 को महाराष्ट्र सरकार ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) आवेदन करने की ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ किया. यह ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा (ई– फिलिंग) 1 जनवरी 2015 से परीक्षण के आधार पर उपलब्ध होगा.

13. योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग (राष्‍ट्रीय भारत परिवर्तन संस्‍थान) की स्थापना की :
भारत सरकार ने 65 वर्ष पुरानी संस्था योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान, एनआईटीआई) की स्‍थापना 1 जनवरी 2015 को की.

14. राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग विधेयक 2014 पर हस्ताक्षर किया :
31 दिसंबर 2014 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग विधेयक 2014 पर हस्ताक्षर कर दिया.

15.  बेजी कैड एस्सबेसी ट्यूनिशिया के राष्ट्रपति बने :
31 दिसंबर 2014 को बेजी कैड एस्सबेसी ने ट्यूनिशिया के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही वे वर्ष 1956 में फ्रांस से आजादी हासिल करने के बाद ट्यूनिशिया के पहले स्वतंत्र निर्वाचित नेता बन गए.

16.  केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड परियोजना से सम्बंधित आशंकाओं पर गौर करने हेतु समिति गठन की :
केंद्र सरकार ने 30 दिसंबर 2014 को राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड परियोजना पर सरकारी एजेंसियों द्वारा सूचनाये साझा करने की आशंका को दूर करने हेतु समिति गठन की.

17.  प्रख्यात पत्रकार बूब्ली जॉर्ज वर्गीज का 87 वर्ष की आयु में निधन :
प्रख्यात पत्रकार बूब्ली जॉर्ज वर्गीज का बीमारी के बाद 30 दिसंबर 2014 को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

18.  लगातार दो ऑस्कर अवार्ड जीतने वालीं पहली हॉलीवुड अभिनेत्री लुइस रेनर का निधन :
हॉलीवुड अभिनेत्री लुइस रेनर का लंदन स्थित घर में 30 दिसंबर 2014 को निमोनिया के कारण 104 वर्ष की आयु में निधन
current affair in hindi

0 comments:

Post a Comment